जिला अस्पताल टिहरी मे सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा करवाया गर्भवती महिला का सकुशल प्रसव

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी : शुक्रवार  सुबह लंबगाँव से आयी गर्भवती महिला  गंभीर संक्रमण के लक्षणों से ग्रसित थी l

जांचो में भ्रूण गर्भस्थ शिशु की हृदय गति कम होने की वजह से डॉ प्रियंका (महिला रोग विशेषज्ञ) व उनकी टीम द्वारा तुरंत उपचार हेतु सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा सकुशल प्रसव कराया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित रॉय ने बताया कि  महिला और नवजात शिशु स्वस्थ हैं l

 ऑपरेशन टीम में डॉ प्रियंका रमोला (महिला रोग विशेषज्ञ) , डॉ कविता भण्डारी (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ दिवायांशु नैथानी, डॉ मानसी नैथानी (बाल रोग विशेषज्ञ), रीता (नर्सिंग ऑफिसर), राशि (नर्सिंग ऑफिसर) , मोहनी (नर्सिंग ऑफिसर), कवीन्द्र (नर्सिंग ऑफिसर), सरिता (नर्सिंग ऑफिसर), आशा , प्रीति (नर्सिंग ऑफिसर) मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top