पालिका अध्यक्ष टिहरी के निर्देश पर आवारा जानवरो की धर पकड़ जारी, सफाई को भी तत्पर पालिका

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल  द्वारा आगामी मानसून सत्र एवं आपदा की दृष्टि से नगर क्षेत्र में विशेष साफ सफाई एवं मिट्टी/मलवा आदि निस्तारण किए जाने के आदेश दिए गए हैं। 

 मोहन सिंह रावत अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा  07 फरवरी 2025 को अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किए जाने की तिथि से निरंतर संपूर्ण नगर क्षेत्र में विशेष साफ सफाई, जन जागरूकता एवं स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है,  जिसमें स्थानीय लोगों, छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं पालिका के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा भी लगातार उपस्थित होकर प्रतिभाग़ किया जा रहा है।

साथ ही नगर क्षेत्र में सभी लोगों को आपदा की घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़कों, नालों, नालियों आदि पर मिट्टी/ मलवा एवं कूड़ा करकट आदि न डाले जाने के लिए डुगडुगी के माध्यम से जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा इस प्रकार के कृत्य  करते हुए पाए जाने पर अर्थ दंड एवं दंडत्मक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने हेतु  अवगत कराया जा चुका है। 

 अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टिहरी के निर्देश पर पालिका सफाई निरीक्षक  प्रीतम सिंह नेगी एवं  विकास राजन के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में आवारा रूप से विचरण कर रहे जानवरों कुत्ता, गाय, सूअर आदि की रोकथाम हेतु टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र में एक सुअर एवं एक कुत्ता पकड़ा  गया। 

अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर सुनिश्चित की जाएगी तथा इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध अर्थ दंड एवं कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा सकती है जिसके लिए उनके द्वारा सभी नगर वाशियो से नगर हित में पालिका को सहयोग करते हुए अपनी भवन निर्माण सामग्री,मिट्टी/मालवे एवं कूड़ा करकट आदि को भी नाली/नालों एवं सड़कों पर ना डाले जाने की अपील की गई है। 

आवारा जानवरों की रोकथाम हेतु आयोजित उक्त कार्यक्रम में पालिका के सफाई कर्मचारी अर्जुन कुमार, संदीप कुमार, जॉनी एवं पिंकी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top