धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी :  गुरु पूर्णिमा के पर्व पर जिसको व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, युवा भारत सेवा समिति द्वारा संयुक्त तत्वधान में गुरु पूर्णिमा का पर्व हवन, यज्ञ, योग, वह आसनों के माध्यम से बड़े धूमधाम से योग पार्क 7c बोराडी नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य  कमल सिंह मेहर द्वारा की गई l

उन्होंने भारत स्वाभिमान पतंजलि की भारतवर्ष में किए जाने वाले संपूर्ण संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया और भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से विद्यालयों को संबंध करने के लिए कहा करो योग रहो निरोग के द्वारा लोगों को जानकारी दी गई भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट द्वारा व्यक्ति की जीवन में गुरु के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया गुरु बिन ज्ञान ना होय, सब धरती कागज करूं लेकिन सब बन रहा है सात समुद्र की मसी करूं गुरु लिखा न जाए एवं योग पार्क में औषधिया पौधों का रोपण किया गया। महिला उत्थान के लिए कार्य करते हुई दमयंती भंडारी ने महिलाओं को समृद्ध और खुशहाल बनाने की अनेक सुझाव दिए और आत्मनिर्भर होने की गुण बताएं इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष श्रीमती सोना नेगी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी विजय सिंह नेगी, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी सतीश उनियाल, त्रिपन सिंह नेगी, मेथी मिलन कार्यक्रम के अध्यक्ष अनुसूया नौटियाल, सीमा नौटियाल, उर्मिला, मंजू, सीमा रावत, उर्मिला भट्ट, संगीता राणा आदि अनेक महिलाएं एवं  बच्चों ने मिलकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और अपनी देव संस्कृति ,सनातन धर्म की विस्तृत जानकारी ग्रहण की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top