सुखद खबर " " माणदा धार अकरिया निवासियों ने दिखाई एकता, प्रधान पद पर निर्विरोध चयन "

 डी पी उनियाल 



गजा (टिहरी): विकास खंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के माणदा गाँव निवासियों ने भी बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायत के प्रधान पद हेतु आम सहमति से निर्विरोध चयन किया है, विगत जून माह में भी ग्रामीणों ने प्रधान पद हेतु विचार विमर्श के लिए बैठक बुलाई थी  उस दिन भी श्रीमती भगवानी देवी के नाम पर चर्चा हुई थी तथा सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की थी, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरम्भ होने पर ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया ताकि कोई भी अन्य नामांकन दाखिल नहीं हो, बैठक मे निवर्तमान प्रधान  रेनु खाती व अन्य लोगों ने भी  भगवानी देवी के नाम का प्रस्ताव पारित किया। 

भगवानी देवी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि  वह ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी, साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए आम सहमति से काम करेंगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभासदों का भी निर्विरोध चयन किया गया। साथ ही सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए निवर्तमान प्रधान  रेनु खाती का नाम ग्राम पंचायत माणदा से प्रस्तावित किया गया।

 बैठक में पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह खाती, आनंद सिंह खाती, सतबीर सिंह, आशीष सिंह खाती, रविंद्र सिंह खाती, दर्शन सिंह, रौनक सिंह, राजेन्द्र सिंह, जीत पाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, जगवीर सिंह खाती सहित सभी ग्रामीण शामिल रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए