अनुकरणीय " " जाति नहीं, योग्यता की जीत, सजवाण कांडा गाँव ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण पेश "

Uk live
0

डी पी उनियाल 


गजा ( नरेंद्र नगर): देवप्रयाग विकास खंड के सजवाण कांडा गाँव निवासियों ने योग्यता व शिक्षा और सेवा भावना को महत्व देते हुए जातीय सीमाओं को पार कर समाज को अनुकरणीय प्रेरणा का उदाहरण पेश कर प्रधान पद की सीट अनारक्षित होने के बाबजूद भी आरक्षित व्यक्ति की योग्यता को ध्यान रख कर निर्विरोध निर्वाचन किया है।  यह पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार   भी  अनुसूचित जाति समुदाय से  निर्विरोध चयन प्रधान पद के लिए किया गया है। तहसील गजा से सेवानिवृत्त तहसीलदार गमधीर सिंह की शिक्षा व योग्यता को ध्यान रखकर    ग्राम पंचायत सजवाण कांडा के प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन किया है। साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में  ग्रामीण जाति नहीं बल्कि काबिलियत व सेवा भाव को सर्वोपरि मानते हैं। यह चयन पहली बार नहीं बल्कि दो बार पहले भी किया गया है। इसी जाति के बीरपाल व भूमा देवी को प्रधान पद पर चयनित कर चुके हैं। यह इस ग्राम पंचायत की एकता व सामाजिक सौहार्द का अनुकरणीय योगदान है।  बताते चलें कि  गमधीर सिंह जब गजा तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे उनकी मृदुभाषिता, सरल सौम्य व्यवहार एवं कर्तव्य निष्ठ भावना के सभी लोग प्रशंसक रहे हैं। उनकी सेवा निवृत्ति पर ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से विदाई दी गई थी। सजवाण कांडा गाँव निवासियों ने दिखा दिया कि जाति से ऊपर उठकर योग्य व्यक्ति का चुनाव किया जाना ही लोकतंत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top