शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा को आगामी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु मिल रहा अपार स्नेह एवं जनसमर्थन

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : ऐतिहासिक राज्य आंदोलन से लेकर विभिन्न सामाजिक , शैक्षिक संगठनों में समर्पित रहे शिक्षाविद राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा को आगामी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचन  हेतु  अपार स्नेह एवं जनसमर्थन मिल रहा है l

 राज्य के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां सेना, पुलिस के शीर्ष पदों पर विशिष्ट सेवाएं दे चुके अधिकारी अपनी माटी, जन्मभूमि के लिए पंचायत निर्वाचन के माध्यम से जनसेवा में आगे आ रहे हैं वहीं शिक्षा जगत एवं सामाजिक सरोकारों को सदैव समर्पित रहे श्री राजेन्द्र बहुगुणा क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के माध्यम से धरातलीय विकास एवं जनसेवार्थ संकल्पित होकर आगे आ रहे हैं। यहां बता दें बहुगुणा छात्र जीवन से ही जन-सरोकारों एवं सामाजिक सेवा से जुड़े रहे ।  गांव की प्राथमिक पाठशाला सौड़धार डांगी ,राधूधार, पौड़ी खाल,अंजनीसैण विद्यालयों में प्राथमिक  से लेकर माध्यमिक तक शिक्षा लेने के बाद डीएवी कॉलेज तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों   से एम०ए०, (अर्थ०शा०)  बी०एड०,एल-एल०बी०, कार्मिक प्रबन्धन में शिक्षा-दीक्षा  लेने के साथ ही आप  कई बर्षो तक जिला उपभोक्ता कल्याण समिति  नई   टिहरीमें संयुक्त सचिव, टिहरी गढ़वाल ग्रा०सु०स०/ टिहरी गढ़वाल विकास परिषद (रजि०) चण्डीगढ़ में सबसे कम उम्र के निर्विरोध महासचिव निर्वाचित होकर अनुकरणीय कार्य किए।  मातृभूमि के  प्रति अटूट लगाव होने के कारण आप ऐतिहासिक उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में कूद गए तथा सफलता से अग्रिम पंक्ति में इसका नेतृत्व किया । वहीं शिक्षक के रुप में जनपद के दुर्गम क्षेत्रों में वर्षों तक समर्पित होकर उत्कृष्ट सेवाएं दी गयी फलस्वरूप उत्तराखंड शासन द्वारा उन्हे राज्य के सर्वोच्च शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार, राज्य आंदोलनकारी सहित विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया ।  सामाजिक सरोकारों से निरन्तर जुड़े रहने से दशकों पूर्व अपने गांवो,क्षेत्र की सड़क, विद्युत लाइन स्वीकृति के साथ , क्षेत्रीय  उच्च शिक्षा हेतु डिग्री कालेज, तहसील, पालिटेक्निक आदि मांगों में भी आपने सक्रिय भूमिका निभाई । राज्य निर्माण आंदोलन में समर्पित रहे और आज भी राज्य के ज्वलन्त मुद्दों पर सक्रिय हैं। उन्होने बताया आगामी त्रिस्तरीय क्षेत्र पंचायत  निर्वाचन के माध्यम से वे क्षेत्र के धरातलीय विकास -जन सशख्त आवाज एवं जन विश्वास हेतु आगे बढ़ेंगे।  इस हेतु ग्राम पंचायत काण्डा- डांगी ( बेलकण्डी) की बैठक में उन्हे  जहां निर्विरोध जन समर्थन दिया गया वहीं क्षेत्र पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों की सम्मानित जनता से ब्यापक जनहित में उन्हे भरपूर जनसमर्थन का आवाह्न किया गया । बहुगुणा ने बताया कि  अपने क्षेत्र पंचायत स्थित ग्राम पंचायत कांडा डांगी के साथ ही ग्राम पंचायत मल्याकोट एवं ग्राम पंचायत खाण्ड,परसारी से उनका सम्पर्क अभियान जारी है  जहां उन्हें जनता का असीम स्नेह एवं भरपूर सहयोग मिल रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top