टिहरी जिले को टीबी मुक्त किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा  भारत सरकार के निर्देशासानुसार जनपद के 1 लाख 26 हजार लोगों के टीबी की पहचान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 श्याम विजय द्वारा बताया गया है कि 1 लाख 26 हजार लोगो की ससमय टीबी जांच हेतु प्रत्येक ग्राम सभा एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर व अंागनबाडी केन्द्रों में कैम्प आयोजित किया जाएगा इस हेतु विशेष कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। इसमें 175 सी0एच0ओ0, 1081 आशा, 250 ए0एन0एम0, 100 से अधिक चिकित्साधिकारियों एवं 9 एस0टी0एस0, एस0टी0एल0एस0 की डयूटी लगायी गई है, जिसमें प्रतिदिन की रिर्पोटिंग हेतु ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक एवं एस0टी0एस0 के द्वारा की जाएगी। जिसका अनुश्रवण जनपद स्तर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 जितेन्द्र भण्डारी व राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाएगा। 

बताते चले कि भारत सरकार द्वारा देश को टीबी उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 निर्धारित किया गया है। इस हेतु युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को टीबी उन्मूलन हेतु कार्य करने के निर्देश प्राप्त हैं। जनपद को टीबी मुक्त करने हेतु अभियान का प्रारम्भ ब्लॉक-नरेन्द्रनगर से कर कर दिया गया है, जिसमें 18 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 श्याम विजय द्वारा समस्त जनपद वासियों से इस कार्यक्रम में सहयोग करने व समय से जनपद को टीबी मुक्त किये जाने हेतु का सहयोग का अनुरोध किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top