रिपोर्ट : डी पी उनियाल
गजा टिहरी : विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी के ग्राम बगीद की महिला श्रीमती बबली देवी पत्नी स्व. थेल सिंह को गांव के निकट ही बरसुड गाँव मे स्थित सौर ऊर्जा प्लांट मे घास आदि की सफाई करते समय शाम के समय अचानक झपटा मारकर घायल कर दिया। श्रीमती बबली देवी उम्र 60 वर्ष के पैर पर जैसे ही भालू ने हमला किया, महिला ने शोरगुल किया तथा दरांती से छुडाने की पूरी कोशिश की। शोरगुल सुनकर निकट ही काम कर रही अन्य महिलाओं ने भी शोरगुल किया, अन्य लोगों के शोरगुल करने पर तथा पथराव करने पर भालू भाग गया, शाम के समय उजाले में ही भालू के द्वारा किए गए हमले से ग्राम बगीद, बरसुड गाँव, खांड, तैला, कुल्पी के ग्रामीण दहशत में हैं। घायल महिला को राजकीय चिकित्सालय गजा मे ला कर उपचार किया गया, अस्पताल कर्मियों ने बताया कि टांके लगाने व पट्टी करने तथा आवश्यक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया है।
ग्राम पंचायत बगीद की निवर्तमान प्रधान लक्ष्मी चौहान, पूर्व प्रधान व मंत्री प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, निवर्तमान सदस्य क्षेत्र पंचायत संगीता सौंटियाल, ने प्रभागीय बनाधिकारी नई टिहरी से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। कहा कि बन बिभाग की टीम क्षेत्र में भेजी जाय। विदित हो कि विगत वर्ष इसी गाँव के निकटवर्ती गाँव बिरोगी मे सडक के नीचे भालू को तीन बच्चों सहित कई दिनों तक देखा गया था। उस समय भी बन बिभाग की टीम कई दिनों तक भालू को भगाने के लिए पटाखे फोडती रही। बाद मे मादा भालू कहीं अन्यत्र चला गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। शाम के समय उजाले में ही महिला को घायल करने से लोग दहशत में हैं।