ज्योति डोभाल संपादक
देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सजंय बिजल्वाण की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट कॉलेज बालावाला देहरादून में बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय सरंक्षक प्रदीप डबराल एवँ सत्यपाल सिंह नेगी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक शिक्षिकाओं को संगठन से जुड़ना चाहिए और संगठन के प्रति समर्पित होना चाहिए साथ ही दोनों सरंक्षकों ने भविष्य की चुनौतियों से भी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को आगाह किया और कहा कि इनका समाधान संगठन के माध्यम से ही सम्भव है । प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ निरंतर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं गोल्डन कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो गया है कुछ जनपदों में इसमें कुछ अड़चने आ रही है उनका भी शीघ्र समाधान करवाया दिया जाएगा । एन पी एस धनराशि का वेतन से सीधे प्रान खातों में ट्रांसफर की कार्यवाही गतिमान है और बहुत ही शीघ्र शुरू हो जायेगी । जो भी समस्याएं लंबित है उनपर बहुत ही शीघ्र शासन एवँ विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
बैठक में अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती पर लगी हुई रोक को अविलंब हटाने 2005 से पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित करने, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को राजकीय की भांति ढ़ाई वर्ष में पूर्ण स्केल देने, वर्ष 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक वीमा का लाभ प्रदान करने ,तदर्थ पी टी ए शिक्षकों का विनियमितीकरण करने,मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने, प्रबन्धकीय व्यवस्था पर कार्यरत पी टी ए शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी में सम्मिलित करने , माध्यमिक विद्यालयों की भाँति जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत प्रबन्धकीय व्यवस्था पर कार्यरत पी टी ए शिक्षकों को मानदेय प्रदान करने,वित्त विहीन की अनुमोदित सेवाओं का लाभ चयन एवँ प्रोन्नत सेवाओं में जोड़ने ,राजकीय की भाँति अशासकीय विद्यालयों, शिक्षकों एवँ छात्रों को भी समग्र शिक्षा से सभी लाभ प्रदान करने , विद्यालय बंद होने पर शिक्षक कर्मचारियों के समायोजन जनपद के साथ ही प्रान्त स्तर पर करने एवँ इसमें सम्बंधित विद्यालय की प्रबन्धसमिति की सहमति की व्यवस्था समाप्त करने , स्वतः सत्रांत लाभ की व्यवस्था बहाल करने की माँगें रखी गई ।
बैठक को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड केप्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश जोशी, दीपक मिश्रा ,प्रान्तीय मंत्री कपूर सिंह पंवार, नीरज वर्मा, सुनील धस्माना, महावीर भट्ट, मंडलीय अध्यक्ष शिव सिंह रावत, उपाध्यक्ष आर डी सिंह, जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल, जिलाध्यक्ष, रुद्र प्रयाग बलवीर सिंह रौथाण, जिलाध्यक्ष, टिहरी गढ़वाल विनोद बिजल्वाण, ज़िला उपाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल हेमंत रावत,ज़िला कोषाध्यक्ष चमोली गौरव पुरोहित, सिद्धार्थ कोटनाला, सोनाली रावत, कल्पना सेमवालआदि ने संबोधित किया । बैठक में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी , ललित मोहन सकलानी सरंक्षक आर सी शर्मा, दिनेश डोबरियाल , धनंजय उनियाल,विजय भट्ट,गिरीश सेमवाल, यमुना नौटियाल, चंद्र भानु सेमवाल ,संजीव जोशी ,नरेंद्र सिंह रावत ,अशोक मिंगवाल, राजेश डंगवाल, संजीव रावत ,गणेश सेमल्टी, अंकित ,मनवर सिंह रावत ,संजीव जोशी ,उपेंद्र दत्त गिरीश गौनियल,ऋचा वर्मा, रोशनी वर्मा, पिंकी शर्मा ,आरती खाती, मोहिता सेमवाल आदि बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।