शहीद सैनिक विजय सिंह गुसांई का पार्थिव शरीर लाया गया गाँव, गार्ड आफ आनर देते हुए कोटेश्वर घाट पर सैकड़ो लोगो ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डी पी उनियाल
गजा / टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के कंडारी गाँव निवासी 7 वीं गढवाल राइफल के शहीद सैनिक विजय सिंह गुसांई का पार्थिव शरीर सुबह उनके घर लाया गया, शहीद सैनिक विजय सिंह गुसांई के अंतिम दर्शन के लिए पट्टी क्वीली, पालकोठ, धार अकरिया, मखलोगी, कुजणी के सैकड़ों लोग पहुंचे,शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन करने के दौरान विजय सिंह गुसांई अमर रहे के नारे लगते रहे, उनकी माता कमली देवी, पत्नी पूजा देवी, भाई विक्रम सिंह, बेटा अर्नव व अविरल के अलावा परिजनों एवं अंतिम संस्कार मे शामिल सैकड़ों लोगों ने गमगीन माहौल में शहीद को नमन किया, सैनिकों ने शहीद को सलामी दी, हर किसी के आंखों में आंशू दिखाई दिए। घर से शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक कोटेश्वर घाट ले जाया गया, यहाँ पर शहीद को सैनिकों ने गार्ड आफ आनर देते हुए पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी, पुलिस लाइन चम्बा के पुलिस कर्मियों के साथ साथ,पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, हिमांशु विजल्वाण, पूर्व सैनिक देव सिंह पुंडीर, कृष्णा ममगंई, भाजपा वरिष्ठ नेता गिरीश बंठवाण, चतर सिंह, बीर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, महामंत्री जोत सिंह असवाल, व शूरबीर गुसांई, ईश्वरी विजल्वाण, धन सिंह सजवाण, जगत सिंह असवाल,मान सिंह चौहान,तहसीलदार बिनोद तिवारी,आशीष रणाकोटी,सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चिता को शहीद के भाई बिक्रम सिंह व 7 वर्षीय बडे़ बेटे अर्नव ने मुखाग्नि दी तो उस समय सभी लोग भावुक हो गए।
श्रद्धांजलि अर्पित करते समय भी ' भारत माता की जय,विजय गुसांई अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा, विजय सिंह तेरा नाम रहेगा ' के नारे लगते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें