नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने एवं शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 

 


टिहरी : नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने एवं शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l


जानकारी के मुताबिक 22 जून को थाना लंबगांव पर वादी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी, परंतु वापस नहीं लौटी।


 मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी लंबगांव को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए एवं अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी टिहरी  के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला द्वारा थाना लम्बगांव पर तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।


 गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व सुरागसारी सूचना के आधार पर सतत प्रयास करते हुए  27 जून को थाना लंबगांव पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


 पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सौरभ सोनी, पुत्र स्व. दिनेश लाल, निवासी ल्वार्खा पट्टी, रौनद रमोली, जनपद टिहरी गढ़वाल ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगाया तथा उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए।


 पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार अभियुक्त को  न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण एवं मजिस्ट्रेटी बयान की कार्यवाही नियमानुसार की गई व पीड़िता को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।


पुलिस का संदेश:


जनपद पुलिस महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top