डी पी उनियाल गजा
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में तहसील गजा के ग्राम कंडारी गाँव ( पोखरी क्वीली) के विजय सिंह गुसांई विगत 23 जून को भोपाल मध्यप्रदेश में एक ट्रेनिंग हादसे में शहीद हो गये l
7 वीं गढवाल राइफल मे कार्यरत हवलदार विजय सिंह गुसांई पुत्र स्वर्गीय बेताल सिंह गुसांई के शहीद होने का समाचार जैसे ही परिजनों व गाँव के लोगो को मिला, पूरा गाँव शोकाकुल है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सैनिक का पार्थिव शरीर भोपाल से दिल्ली लाया गया तथा कल दिनांक 25 जून को प्रातः अंतिम दर्शन के लिए कंडारी गाँव मे उनके घर पर लाया जायेगा, यहाँ से पार्थिव शरीर को कोटेश्वर घाट ले जाया जायेगा, जहाँ पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। शहीद सैनिक के पिता बेताल सिंह गुसांई का निधन पहले ही हो चुका है, उनके परिवार मे माता श्रीमती कमली देवी 74 वर्ष, पत्नी श्रीमती पूजा गुसांई उम्र 33 वर्ष व दो छोटे पुत्र उम्र 7 साल एवं 4 साल के हैं। परिवार मे एक भाई व दो बहिनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। 37 वर्षीय शहीद सैनिक विजय सिंह गुसांई ही परिवार का एक मात्र सहारा भरण पोषण का है।
उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश बंठवाण, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, महामंत्री जोत सिंह असवाल,शिक्षक जगत सिंह असवाल, ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए निकटवर्ती गांवों के लोग व रिश्तेदार गाँव में पहु़चने शुरू हो गये हैं।