रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : नई टिहरी थाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों मे एक पीआरडी जवान ने फांसी लगा ली जिसकी सूचना कोतवाली टिहरी ने जवान के परिजनों को दी l
शनिवार को टिहरी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने संदेह जताते हुए जांच की मांग करते हुए हंगामा किया जिस पर पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया गया l
खबर लिखें जाने तक परिजन जिलाधिकारी कार्यालय मे जाकर जांच की मांग करते हुए दिखे l
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय नई टिहरी में पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया । मृतक की पहचान रोशन प्रसाद नौटियाल (38 वर्ष), पुत्र शांति प्रसाद नौटियाल, निवासी पुजारगांव, प्रतापनगर के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, रोशन प्रसाद इन दिनों नई टिहरी में ड्यूटी पर तैनात थे। शनिवार सुबह उनका शव संदिग्ध अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है, लेकिन मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।