ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जहां उत्तराखंड सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है वहीं टिहरी मे कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर आपत्ति ब्यक्त की है l
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025/26 दिनांक 10:06:2025 को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अंनतिम सूची का प्रकाशन किया और इस पर आपत्तियां आमंत्रित की किंतु दिनांक 11:06:2025 को एक दूसरा आदेश जारी कर पहला वाला रद्द कर दिया, और दूसरे पर आपत्ति नहीं मांगी।
उन्होंने कहा एक तरफ सरकार कह रही है कि 12जिलों में चुनावों होने है, और दूसरी तरफ 13 जिलों की जनसंख्या को जोड़ कर आरक्षण तैयार किया है, इसमें भी निकायों की जनसंख्या नहीं घटाई गई है, इससे सीटों के आरक्षण पर असर पड़ा है ।
73 वें संविधान संशोधन के तहत अनुच्छेद 244डी में स्पष्ट है कि पंचायतों में आरक्षण चक्रानुक्रम से तय होगा, यही पंचायत राज अधिनियम 2016 में भी व्यवस्था है, किंतु सरकार, सरकार ने यह चक्र तोड़कर अनु जाति/जनजाति/ओबीसी का नुकसान किया है।
इस मौके पर मुरारीलाल खण्डवाल याचिकाकर्ता माननीय उच्च न्यायालय, शान्ति प्रसाद भट्ट एडवोकेट प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस, सोबन सिंह नेगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चम्बा,विजय गुनसोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदेश महामंत्री, नरेंद्र चंद रमोला, पूर्वसदस्य जिला पंचायत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, साबसिंह सजवान, ब्लॉक अध्यक्ष चम्बा,कुलदीप पंवार अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी, लखवीर सिंह चौहान अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस टिहरी,मनीष पंत आदि मौजूद रहे l