चारधाम में यात्रियों को मोबाइल एटीएम की सुविधा, उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा

Uk live
0

 Team uklive


देहरादून/चमोली: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को यात्रा मार्गों पर कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तराखंड सहकारिता विभाग उनके चलते-फिरते एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) की सुविधा दे रहा है। इस चलते-फिरते एटीएम का लाभ श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा भारत के प्रथम गांव माणा में भी ले रहे हैं। इसके अलावा भारत चीन सीमा में तैनात सुरक्षा जवानों को भी इस एटीएम से काफी फायदा हो रहा है.

चारधाम श्रद्धालु को हजारों फीट की ऊंचाई पर पैसों की दिक्कत ना हो, इसके लिए उत्तराखंड सहकारिता विभाग द्वारा चलती फिरती एटीएम वैन की व्यवस्था की गई है‌। यह एटीएम वैन चारधाम मार्गों के भीड़ वाले इलाकों में पहुंच रही है। श्रद्धालु इन चलते फिरते एटीएम से रुपए की निकासी कर पा रहे हैं।

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक नाबार्ड की तरफ से लगाई गई इन एटीएम वैन के माध्यम से यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की काफी हद तक सहायता हो पा रही है। तीर्थयात्रियों द्वारा इस पहल की व्यापक रूप से प्रशंसा भी की जा रही है। श्रद्धालुओं के साथ-साथ चमोली में माणा गांव से सटी भारत चीन सीमा पर तैनात सेना के जवान भी बड़ी संख्या में कैश निकालने के लिए वैन तक पहुंच रहे हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि 4 वैन केदारनाथ बदरीनाथ और गंगोत्री, यमुनोत्री के मार्ग पर श्रद्धालुओं को सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में सचल बैंक एटीएम के माध्यम से वह कहीं भी 24 घंटे दुर्गम से दुर्गम चारधाम यात्रा क्षेत्र में कैश सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पिछले साल 2024 की चारधाम यात्रा में भी मोबाइल एटीएम के माध्यम से यह सुविधा रुद्रप्रयाग, चमोली, गंगोत्री, यमुनोत्री में उपलब्ध कराई गई थी। पिछले साल श्रद्धालुओं से इस सुविधा का अच्छा फीडबैक मिला था. इस वर्ष भी हमारे द्वारा प्रथम गांव माणा से लेकर सोनप्रयाग, गंगोत्री, यमुनोत्री में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top