कोटेश्वर खेल मैदान में अन्य संस्थान बनाया गया तो करेंगे आंदोलन, जन प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

 रिपोर्ट : डी पी उनियाल 


गजा ( टिहरी) ' नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर बांध के निकट खेल मैदान में यदि कोटेश्वर बांध परियोजना द्वारा अन्य निर्माण कार्य किया जाता है तो बांध प्रभावित निकटवर्ती क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि आंदोलन करेंगे, जन प्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल ने फकोट ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष व निवर्तमान प्रशासक ग्राम पंचायत सैण के नेतृत्व में विगत 7 जून को विरोध पत्र टी.एच. डी. सी. कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक को दिया था, महा प्रबंधक द्वारा आज जन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि खेल मैदान में युवाओं के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट एवं अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है तथा जन प्रतिनिधि खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन टी.एच. डी. सी कोटेश्वर प्रशासन यहाँ पर मैदान में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए निर्माण करना चाहता है, जिससे खेल मैदान प्रभावित हो रहा है, जन प्रतिनिधियों ने मांग की है कि खेल मैदान के बदले में निकट ही खेल मैदान बना कर दिया जाय साथ ही वाटर स्पोर्ट्स कालेज व अन्य निर्माणाधीन संस्थान में स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता दी जाय, जिससे बांध प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं का भविष्य बन सके।जन प्रतिनिधियों  प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण,निवर्तमान प्रशासक विनोद सिंह चौहान, रघुबीर सिंह सजवाण, प्रकाश सिंह,, प्रेम सिंह, दरमियान सिंह रावत ने कहा कि 02 मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन होगा। वार्ता में महाप्रबंधक एम. के. सिंह,के अलावा परियोजना के संजय मेहर, शिव दत्त पेटवाल, प्रदीप असवाल, ने एक सप्ताह तक का समय मांगा है अगली बैठक अधिशासी निदेशक टी. एच. डी. सी. भागीरथी पुरम की उपस्थिति में तय की गई है। अगली बैठक तक धरना प्रदर्शन आंदोलन स्थगित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

ब्रेकिंग : लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए