रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा- गजा में हुई सात पट्टीयो की बैठक में घण्टाकर्ण धाम घण्डियाल डांडा ट्रस्ट की कार्यकारीणी द्वारा कराये गये कार्यों में पारदर्शिता न होने पर रोष व्यक्त किया।
सोमवार को गजा में स्थित बारात घर मे धारअक्रिय , क्वीली, पालकोट, मनियार, दोगी, भरपूर, कुजणी पट्टी से आये घण्टाकर्ण के भक्तों की बैठक हुई।बैठक में घण्टाकर्ण धाम ट्रस्ट घण्डियाल डण्डा क्वीली की कार्यकारीणी द्वारा मन्दिर परिसर में करवाये गये कार्यों एवं वित्तीय अनियमिताओ पर रोष व्यक्त किया।बैठक में जखोली के निवर्तमान प्रधान विनोद विजल्वाण एवं त्रिलोक सजवाण ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए देश विदेश से घण्टाकर्ण के भक्तों ने दान दिया था।लेकिन मन्दिर के आय व्यय का लेखा जोखा ट्रस्टियों को आज तक नही बताया गया है।कहा कि ट्रस्ट की विश्वसनीयता से भक्तों का भरोसा उठ चुका है।जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।मन्दिर समिती के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह सजवाण, पुजारी हर्षमणी विजल्वाण, दयाल सिंह ने कहा कि मंदिर में चल रही अनियमिताओं से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँची है।जिसके कारण सात पट्टियों के लोगों द्वारा यह बैठक की गयी है।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कुँवर सिंह चौहान ने कहा कि भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि ट्रस्ट 12 दिनों में मन्दिर निर्माण में हुए व्यय, मन्दिर के खाते का आय व्यय का विवरण एवं मन्दिर में चल रही अनियमिताओं पर सपष्टीकरण नहीं देता तो ट्रस्ट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी, साथ ही निर्णय लिया गया कि जब तक ट्रस्ट की विश्वसनीयता सपष्ट नहीं होती तब तक ट्रस्ट के खाते व ट्रस्ट के किसी भी पदाधिकारी के खाते में दान न दिया जाये।
इस मौके पर घण्टाकर्ण के पश्वा कुलवीर सजवाण, सुभाष सजवाण,निवर्तमान प्रधान राजेन्द्र सजवाण,परमजीत सजवाण, चन्दन सिंह पायल, विनोद सिंह चौहान, गजेंद्र खाती, विनोद विजल्वाण, कुंदन सिंह, जगत सिंह असवाल,शूरवीर गुसाई,राजेश रावत,जोत सिंह आसवाल,गोपाल सिंह चौहान,अंकित सजवाण आदि मौजूद रहे।