रामलीला मंचन के चौथे दिन रामराज्य की घोषणा" के साथ ही हुआ वन गमन"
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952,टिहरी" द्वारा
बौरारी स्टेडियम मे चल रही पुरानी टिहरी की एतिहासिक रामलीला का आधुनिक एवं हाईटेक तकनीक के साथ भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमे *आज चतुर्थ दिवस की दिव्य रामलीला में, रामराज्य की घोषणा" के साथ "मंथरा कैकेयी संवाद"कैकेयी दशरथ संवाद कोप भवन "राम लक्ष्मण संवाद"राम सीता संवाद" एवं "वन गमन" की प्रमुखता रही, रामलीला सभी पात्रों का अभिनय सराहनीय रहा।
रामकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष देवेंन्द्र नौडियाल ने बताया की समिति के सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा आज विशेष रूप से "देवभूमी कल्याण ट्रस्ट" टिहरी गढ़वाल के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप संस्था के अध्यक्ष नवीन नेगी तथा विशिष्ठ अतिथि हरेन्द्र रौतेला,अतिथि राजेश वशिष्ट, जे. पी. घिल्डियाल, शांति प्रसाद चमोली, व अमर सिंह नेगी उपस्थित हुए, सभी पदाधिकारियों को समिति द्वारा सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि भव्य रामलीला मंचन का लाईव प्रसारण यमुना टीवी व विभिन्न सोशल मीड़ीया प्लेटफॉर्मो पर भी किया जा रहा है , जिसको अभी तक हजारों लोगो द्वारा लाईव देखा जा चुका है !
समिती के अध्यक्ष देवेंन्द्र नौडियाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला, मनोज राय व जशोदा नेगी उपाध्यक्ष, अमित पंत महासचिव , गंगा भगत नेगी व नन्दू बल्मिकी सचिव , वेशभूषण जोशी , कमल महर ,राकेश भूषण गौदियाल, राजेन्द्र असवाल , महीपल नेगी , चंडी प्रसाद ड़बराल , शिष्टानन्द पांडेय आदि सरंक्षक, एवं अनुसुया नौटियाल, मनोज शाह , अनुज पंत , चरण सिंह नेगी अनुराग पंत , राजीव रावत , तपेन्द्र चौहान, गोविन्द पुंडिर , हरीश घिल्डियाल, राकेश मोहन भट्ट , मनीष पंत , शंकर सैनी , वॉलिन्टीयर्स अशद आलम आदि उपस्थित रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें