ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी 04 मई : रविवार को नागरिक मंच की बैठक मंच अध्यक्ष सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता मे मिलन केन्द्र बौराडी मे सम्पन्न हुई ।
बैठक मे नगर की विभिन्न समस्याओ पर बिचार विमर्श किया गया। जिनमे नगर की सफाई व्यवस्था,आवारा कुतो की बड़ी संख्या व ठेली,फड़ वालो द्वारा नगर की आन्तरिक मार्गो के किनारे दुकान लगाने से वाहन पार्क के साथ ही आवागमन मे कठिनाई पर बिचार रखे गये जिस पर निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध मे नगर पालिका से बात कर समाधान किया जायेगा।
बैठक मे कहा गया कि नगर की आन्तरिक सड़को की स्थिति बहुत गंभीर है जिससे आवाजाही मे कठिनाई के साथ ही किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर सम्बन्धित बिभाग को शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए जाय जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।
भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय के कार्यालय-ज्ञापन स019 दिनांक 09 दिसम्बर 1998 से प्रचारित प्रो हनुमन्त राव कमेटी की स्वीकार्य संस्तुतियो के अनुसार निशुल्क जल आपूर्ति तथा रियायती दर पर बिधुत आपूर्ति और अन्य देय सुविधाये बांध विस्थापित एव प्रभावित क्षेत्रवासियो की स्वीकृत की जाये ।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि नई टिहरी नगर को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के उद्धेश्य से मुख्य मंत्री की घोषणा-पत्र सं0 173 दिनाक 20-3-2023 के अनुसार रीह-घुतू-नयी टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना शीघ्र कार्यान्वित की जाय जिससे नयी टिहरी वासियो को झील के अशुद्ध पेयजल से निजात मिल सके।सूचना अनुसार संबंधित विभाग द्वारा बर्तमान पंपिंग योजना के पुनर्गठन का प्रस्ताव जायका योजना मे तैयार कर स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा है जो कि औचित्य हीन है नागरिक मंच इसका बिरोध करता है तथा उत्तराखंड शासन /जिला प्रशासन से अनुरोध करता है कि ग्रेविटी पेयजल योजना को अविलम्ब कार्यान्वित किया जाए अन्यथा बाध्य होकर नागरिक मंच को संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी।
नई टिहरी नगर के निर्माण हेतु तीन राजस्व गांव - कुलणा मोलधार और बौराडी की भूमि का अधिगृहण किया गया था जिसमे प्लाट काट कर बाध विस्थापित/प्रभावितो को भूमि आबंटित की गयी है राजस्व अभिलेख मे आज भी उक्त भूमि तीनो गांव के नाम से अंकित है, जिससे आवंटी को नकल लेने पर पूरे गाँव की भूमि की नकल लेनी पड़ती है जो लगभग 70-75 पेज की है इस प्रकार आवंटन को अनावश्यक व्यय भार सहन करना पड़ रहा है।
नागरिक मंच ने मांग की है कि नयी टिहरी की भूमि को राजस्व अभिलेख मे सेक्टर/ब्लाक अनुसार अंकित किया जाय।जिससे आमजन को अपनी भूमि की नकल निकालने मे अपव्यय व कठिनाई से निजात मिल सके।
कहा कि जुनून चैरिटेबल सोसाइटी दिल्ली द्वारा नयी टिहरी गुरूद्वारा साहिब बौराडी मे 31 मई को कलेक्टर दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन नागरिक मंच नयी टिहरी के सहयोग से किया जा रहा है जिसका लाभ अधिक से अधिक गरीब जनता को पहुंचाने के उद्देश्य से सभी सदस्य अपने स्तर से उक्त शिविर का प्रचार प्रसार करेंगे साथ ही स्थानीय जनता के हित मे समाचारपत्र मे भी निशुल्क विज्ञप्ति समय से भेजी जाए।
बैठक की सुन्दरलाल उनियाल, चतर सिंह चौहान, प्रीत सिंह रमोला,डा0 राकेश भूषण गोदियाल, जगजीत सिह नेगी,उम्मेद सिह रावत,कमल सिह महर,किशोरीलाल चमोली,अब्दुल अतीक,गुरूदत्त डोभाल ,प्रीत सिंह चौहान, करम सिंह तोपवाल ,चण्डी प्रसाद डबराल ,बी पी बधानी ,शिवकान्त त्रिपाठी, राजेन्द्र अग्रवाल, भूपेन्द्र सिह चौहान, राजेन्द्र सिह असवाल, भगवान चन्द रमोला आदि उपस्थित रहे l