जुनून चैरिटेबल सोसायटी नोएडा दिल्ली की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



टिहरी :  जुनून चैरिटेबल सोसायटी नोएडा दिल्ली की ओर से निशुल्क चिकित्सा  शिविर का आयोजन  नागरिक मंच के सहयोग से पीला साहिब गुरुद्वारा में नई टिहरी बोराडी में किया गया जिसमें लगभग शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 1000 मरीजो का निशुल्क इलाज किया गया जिसमें लिक्विड प्रोफाइल ,शुगर,बीपी लिवर टेस्ट , शुगर टेस्ट ECG, एंडोस्कोपी, हड्डी की जांच, फेफड़ों की जांच निशुल्क की गई और तीन से चार माह की दवाई निशुल्क वितरित की गई  l

नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल, महासचिव जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट उमेद सिंह रावत त्रिलोक चंद्र मॉल डॉ राकेश भूषण गोदियाल चंडी प्रसाद डबराल डीपी रतूड़ी कर्म सिंह , किशोरी लाल भगवान चंद महिपाल सिंह नेगी वरिष्ठ पत्रकार,  टीएचडीसी के निदेशक एल पी जोशी , मनोज राय,  विक्रम कुकरेती, हाजी अनेक लोग उपस्थित रहे।

  लोगों ने ट्रस्ट का हृदय से आभार व्यक्त किया l

लोगों ने  चेरेटेबल  सोसाइटी को अगले 6 महीने में भी दोबारा कैंप लगाने के लिए निवेदन किया l

 नागरिक मंच ने जुनून चैरिटेबल सोसायटी की अध्यक्ष डॉक्टर जीसी वैष्णव जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया साथ ही समिति के लोगों ने रामलीला  का भी आनंद लिया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top