भारी बरसात से लोगों के घरों मे घुसा मलवा, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



टिहरी : सोमवार देर रात को हुई मूसलाधार बारिश में नई टिहरी  की तमाम सड़कों पर कचरा और मलवा भर गया l

 साईं  चौक ,बौराड़ी स्टेडियम ,आईटीआई रोड व  वाल्मीकि समाज बस्ती की  आवासीय कॉलोनीयों में मलवा भर गया l

 कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि रात की भारी बरसात ने नगरपालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है l

जिस तरीके से नाले का पानी लोगों के घर घुस गया उससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है l

 उन्होंने कहा लोगों के फ़्रिज, टीवी ,  बिजली के उपकरण, बिस्तर , किचन का सामान सब खराब हो गया l

 उन्होंने कहा कि प्रसासन ने रासन किट दे कर अपना पल्ला झाड़ दिया l

नगर पालिका समय पर नाले सफाई करती तो ये दिन नही देखना पड़ता l

उन्होंने  सभी पीड़ित परिवार को 5-5 लाख की क्षति पूर्ति देने की  शासन प्रशासन से मांग की है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top