जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



नई टिहरी : जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के तहत जारी किये गए कुल ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड, यात्रियों की संख्या, यात्रा के दौरान किये चालान और ओवरलोडिंग एवं विभिन्न अभियोगांे में की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बीआरओ को सड़क पर जगह-जगह पड़े मलबा हटाने हेतु और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र राज ने जनपद टिहरी में माह जनवरी से अप्रैल 2025 अवधि की दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया, जिसमंे एनएच पर घटित दुर्घटनाएं अधिक रही है।


इस मौके पर अवगत कराया गया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चम्बा के अंतर्गत चम्बा-कोटीकालोनी मोटर मार्ग के जाख जंक्शन पर क्रैश बैरियर, नरेंद्रनगर- रानीपोखरी मोटर मार्ग पर पैरापेट, अगलाड़-थत्यूड़-अलमस मोटर मार्ग पर पैरापेट, सुवाखोली- अलमस-नगुण मोटर मार्ग पर डेलीनेटर लगाने का कार्य विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया।


बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top