तपोवन से कुंजापुरी मंदिर रोप वे परियोजना को तकनीकी संचालन का मंत्रीमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय "

Uk live
0



डी पी उनियाल गजा 



टिहरी  : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तपोवन से कुंजापुरी मंदिर रोपवे परियोजना के तकनीकी संचालन एवं अनुरक्षण कार्य के उद्देश्य से फर्म को चयनित किए जाने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है, क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि के चलते पर्यटकों को सुविधाएं देने व यात्रा को सुगम बनाने हेतु रोप वे निर्माण का निर्णय लिया गया है,  बताया कि परियोजना के निर्माण हेतु सक्षम तकनीकी परामर्शदाता के तौर पर एम. ओ. यू. निष्पादन के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के HTI GROUP की फर्म Bartholet  द्वारा तपोवन से कुंजापुरी मंदिर रोपवे निर्माण के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी गई है,  इसके तहत मूल उपकरण निर्माता कम्पनी Bartholet राज्य के तकनीकी परामर्शदाता के तौर पर स्वयं के व्यय पर परियोजना का आर्थिक अध्ययन कर तकनीकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा।  क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य में चिह्नित रोपवे परियोजनाओं मध्ये तपोवन से कुंजापुरी रोपवे का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा  ।   इस रोपवे कार्य के जल्दी ही समपन्न होने की उम्मीद से सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।  खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top