बौराड़ी मे आधुनिक एवं हाईटेक तकनीक के साथ हो रहा रामलीला का भव्य आयोजन

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : बौरडी स्टेडियम मे चल रही पुरानी टिहरी की एतिहासिक रामलीला का आधुनिक एवं हाईटेक तकनीक के साथ भव्य आयोजन "नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति 1952,टिहरी" द्वारा किया जा रहा है, जिसमे  दूसरे दिन 

ताड़का वध की प्रस्तुति के साथ गुरु विश्वामित्र का राम और लक्ष्मण को ले जाना, राम सीता का पुष्प वाटिका में एक दूसरे को देखना , सीता का सखियों द्वारा मां अंबा की पूजा अर्चना करना व अहिल्या का उद्धार  शामिल रहा..

खराब मौसम व बारिश ने थोड़ा व्यवधान ज़रूर डाला मगर फिर भी लोगो का उत्साह देखने लायक था ! जिसके बाद रामलीला समिति ने निर्णय लिया कि अब बाकी बचे सभी दिनो में दर्शक दीर्घा पर भी वाटर प्रूफ सीलिंग की व्यवस्था की जायेगी l

 जिससे सभी दर्शक बिना किसी कठिनाई के रामलीला मंचन का आनन्द उठा सकें..

उल्लेखनीय है कि भव्य रामलीला मंचन का लाईव प्रसारण यमुना  टीवी व विभिन्न सोशल मीड़ीया प्लेटफॉर्मो पर भी किया जा रहा है , जिसको अभी हजारों लोगो द्वारा लाईव देखा जा चुका है !

समिती के अध्यक्ष देवेंन्द्र नौडियाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला, मनोज राय व जशोदा नेगी उपाध्यक्ष, अमित पंत महासचिव , गंगा भगत नेगी व नन्दू बल्मिकी सचिव , वेशभूषण जोशी , कमल महर ,राकेश भूषण गौदियाल, राजेन्द्र असवाल , महीपल नेगी , चंडी प्रसाद  ड़बराल , शिष्टानन्द पांडेय  सरंक्षक, एवं अनुसुया नौटियाल, मनोज शाह , अनुज पंत , चरण सिंह नेगी अनुराग पंत , राजीव रावत , तपेन्द्र चौहान, गोविन्द पुंडिर , हरीश घिल्डियाल, राकेश मोहन भट्ट , मनीष पंत , शंकर सैनी आदि उपस्थित रहे ! 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, विशिष्ट अतिथि खेम सिंह चौहान रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top