रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : जुनून चैरिटेबल सोसायटी एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से गुरुद्वारा श्री टीला साहिब बौराड़ी बस स्टैंड के पास 31मई को निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है l
आयोजन नागरिक मंच द्वारा करवाया जा रहा है l नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि 31मई को जुनून चैरिटेबल सोसायटी एवं टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थय सेवाओं का लाभ ले सकेंगे l
उन्होंने बताया सिविर में ब्लड ग्रुप, बीपी, लंग्स टेस्ट न्यूरोपैथी, बोन डेंनसिटी, लीवर जांच, ECG, डेंटल आदि स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी l
सुंदरलाल उनियाल अध्यक्ष नागरिक मंच जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट महासचिव, कमल सिंह महर,चंडी प्रसाद डबराल संरक्षक ,राजेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, डॉ उमेद सिंह नेगी, डॉ राकेश भूषण गोदियाल, चतर सिंह चौहान,उमेद सिंह रावत एडवोकेट,बीसी रमोला, त्रिलोक रमोला , प्रीती सिंह चौहान, नरोत्तम ज़खमोला ,गुरु दत्त डोभाल, किशोरी लाल चमोली, कर्म सिंह तोपवाल, आदि सभी सदस्य निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग प्रदान कर रहे हैं l
बताया कि सभी रोगी अपना नाम मोबाइल नंबर और उम्र व्हाट्सएप नंबर 89794 80 100,7895352004,7895786227,9412970528,9410108974,9411520037 पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं l