टिहरी के 06 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता मे

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


 टिहरी के 06 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिस में से 05 खिलाड़ी न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं l

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि  अतिक्ष रावत, अध्ययन कठैत, सक्षम सेमवाल, आयुष भट्ट, सिद्धार्थ उनियाल न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं 

और एक  राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बोराडी  का छात्र आरव नेगी का  प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल  चैंपियनशिप मे  हुआ है जो  29/5/2025 से 3/6/2025 तक सेक्टर  4 चंडीगढ़ मे होगी l

  इन खिलाड़ियों के चयन होने पर टिहरी सॉफ्टबॉल  संगठन ने  खुशी जताई  है l

  मनोज नेगी, भारत राम बडोनी,चक्रधर बद्री, युजवेंद्र चौहान (कोच)कमलनयन रतूड़ी ने खुशी व्यक्त की और टिहरी के इन खिलाड़ी के  उज्जवल भविष्य की कामना की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top