खैतलसंडा मुस्ताजार ग्राम सभा के अंजनिया गांव में गौशाला में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग से दो ब्याने वाली भैंसों की दर्दनाक मौत

Uk live
0

 रिपोर्ट : गणेश पुजारा 



खैतलसंडा मुस्ताजार ग्राम सभा के अंजनिया गांव में गौशाला में शॉर्ट  सर्किट होने से लगी आग से दो ब्याने वाली भैंसों की दर्दनाक मौत अंजनिया गांव के जानकी देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्व ग्राम  प्रधान त्रिलोक सिंह मनोला के गौशाला मे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई  रात लगभग 12:00 बजे के आसपास लगी होगी लेकिन घर वालों को रात के 2:00 बजे पता चला जब उन्होंने गोसॉला में धुएं को  देखा तो गौशाला में बधी भैंसों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों भैंस दम तोड़ चुकी थी बताया जा रहा है कि दोनों भैंस बयाने वाली थी बेजुबान जानवरों की इस दर्दनाक मौत से जानकी देवी का पूरा परिवार बेहद दुखी है स्वर्गीय त्रिलोक सिंह मनोला के छोटे भाई खड़क सिंह मनोला बताते हैं कि यह मामला लगभग 12:00 बजे का होगा लेकिन उस वक्त पूरा परिवार सो रहा था जब उनकी हल्की सी नींद खुली तो धुवे की बदबू लगने लगी इसे देख वह बाहर आए  तो उन्हें बाहर धुआं धुआं जैसा दिखाई दिया तो उन्होंने  देखा तो गौशाले की तरफ से काफी धुआं निकल रहा था गौशाला के अंदर जाकर देखा तो दोनों बयाने वाली भैस दम तोड़ चुकी थी सुबह मौके वारदात पर पहुंच  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज ने जानवरों के डॉक्टर श्री खर्कवाल एवं पटवारी जी को सूचना   दी  प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज ने कहा कि परिवार को जानवरों का मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top