Team uklive
टिहरी : एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा दूर दराज़ ग्रामों में हो रही चोरियों के संबंध में निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना घनसाली पुलिस द्वारा स्थानीय ग्राम वासियों से सम्पर्क कर तालमेल बढ़ाया गया।
गाँव में होने वाली घटनाओं के संबंध में तुरंत अवगत कराने हेतु हिदायत दी गई.
बताया कि 15 मार्च को थाना पुलिस को स्थानीय निवासियों द्वारा सूचना दी गई कि एक बंद घर में चोर घुसा हुआ है जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय निवासियों के सहयोग से नेपाली मूल के युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर क़ब्ज़े से आला नक़ब व चोरी का सामान बरामद किया गया ।
उक्त चोर लोकेश पुत्र वीर बहादुर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।