मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजता की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजता की  समीक्षा  बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । 

बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लोन हेतु प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर लाभार्थियों को इसका लाभ दे ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में वृद्धी हो सके ।  उन्होंने कहा कि यदि कोई स्वरोजगार हेतु बैंक में लोन लेने  आता है तो बैंक  व्यवहरिक पूर्ण मदद करें अगर किसी अन्य बैंक से सम्बन्धी है तो इसकी भी जानकारी सम्बन्धित के साथ साझा करें ।  

 उन्होंने कहा कि सभी बैंकों व सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय के साथ  कार्य करना चाहिए । यदि किसी  स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो  उसकी अपने - अपने स्तर से समीक्षा कर समाधान करें  तथा आवेदकों से सम्पर्क करते हुए उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्यवाही किस प्रकार की जानी है, जानकारी प्रदान करें।  जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को निर्देश दिए कि आपसी पत्राचार करने तथा एक दूसरे के सम्पर्क में रहने से कार्यो मै सुलभता रहती है।

इस अवसर पर एलडीएम मनीष मिश्रा सहित विभिन्न बैंको के प्रबन्धक व अन्य कार्मिक उपस्थित थे ।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top