Team uklive
टिहरी : गुमशुदा महिला को टिहरी पुलिस ने महज 4 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया l
जानकारी के मुताबिक 20 मार्च को थाना चम्बा पर नीरज पुत्र राम किशोर निवासी छब्बीलबाग जनपद देहरादून हाल पता ग्राम सैतगल पट्टी सकलाना द्वारा अपनी पत्नी की गुमशुदा के बाबत सूचना दर्ज कराई गई थी।
उसने बताया कि उसकी पत्नी सरिता देवी ( काल्पनिक) उम्र 35 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गयी ।
सूचना पर त्वरित कारवाही करते हुए चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस टीम बनाकर उक्त गुमशुदा महिला की तलाश शुरू की गई, चौकी कुमाल्डा पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला उपरोक्त को सूचना के करीब 4 घंटे के अंदर मालदेवता से सकुशल बरामद कर गुमशुदा को उसके पति नीरज की सुपुर्दगी में दिया l
बताया कि गुमशुदा मूल रूप से नेपाल की निवासी है तथा गुमशुदा की शादी को 05 वर्ष हुए है व अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज होकर ग्राम सतेंगल आनंद चौक से बिना बताए अपने रिश्तेदारो आशा नेपाली पत्नी स्व0 भोला नेपाली, कमला नेपाली पत्नी चन्द्र बहादुर के घर मालदेवता देहरादून चली गई थी। पीडित नीरज उपरोक्त द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।