टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर बोटिंग प्वाइंट का किया शुभारंभ

Uk live
0

Team uklive



नई टिहरी। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के सहयोग से जाखणीधार ब्लॉक के नंदगांव बड़कोट में नया बोटिंग प्वाइंट शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर बने इस बोटिंग प्वाइंट पर भी पर्यटक अब साहसिक खेलों का आनंद ले सकेंगे।यहां पर मोटर बोट, स्पीड बोट,जेटस्की, बनाना राईट और बंपर राईट आदि का संचालन किया जाएगा। मंगलवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर बोटिंग प्वाइंट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा जिले अन्य स्थानों को भी विकसित किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि बोटिंग प्वाइंट में पानी, लाइट,प्रतिक्षालय,चेंजिंग रूम से लेकर सड़क पर सीसी की जानी चाहिए। कहा कि उनका प्रयास है कि कोटी कालोनी के साथ ही नंदगांव बड़कोट,डोबरा,सांदणा में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए। ताकि अधिकाधिक पर्यटन यहां आ सके।उन्होंने टाडा को नए बोटिंग प्वाइंटों का प्रचार प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए। विधायक ने बोटिंग प्वाइंट निर्माण में सहयोग करने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल की सराहनीय की।टाडा के एसीईओ सोबत सिंह राणा ने कहा करीब एक करोड़ की लागत से बोटिंग प्वाइंट से लेकर सड़क का निर्माण किया गया है। कहा कि सड़क का पक्कीकरण से लेकर अन्य कार्यों को एडीबी के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय रावत, ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, एडीबी के परियोजना प्रबंधन आशीष कठैत, हर्षमणी सेमवाल, विजय हटवाल, प्रदीप भट्ट,अमर सिंह खरोला,जगवीर खरोला, जसपाल पंवार, प्रदीप पोखरियाल,अंकित खरोला, सुरेन्द्र दत्त,चेतन दास आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top