जाखणीधार ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का किया निरीक्षण

ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी। सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने पहुंच कर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर लगा रही है। ताकि जरूरतमंदों को आसानी से लाभ मिल सके। कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता,सख्त भू-कानून,नकल विरोधी कानून,महिलाओं,राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का प्रावधान किया है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी,बीडीओ रोशन लाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट,नवाकोट के ग्राम प्रशासक भगवती प्रसाद रतूड़ी, प्रगतिशील किसान सीताराम भट्ट,विजय हटवाल, लक्की सेनवाल,अजय पेटवाल आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त