सुर सरिता सांस्कृतिक एव सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा HIV एड्स एवं परिवार नियोजन पर नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक
Team uklive
टिहरी : बुधबार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी के माध्यम से बिभिन्न स्थानों पर सुर सरिता सांस्कृतिक एव सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा HIV एड्स एवं परिवार नियोजन विषय में नुक्कड़ नाटक किया गया l
कार्यक्रम ग्रुप लीडर मनमोहन बधानी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमे जसपाल राणा, अजय सोनी, प्रमोद गुसाईं, सुषमा ब्यास, पंकज डंगवाल, प्रीति देवराड़ी ने नुक्कड़ नाटक मे अभिनय किया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें