जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 48 शिकायतें

Team uklive


सोमवार 24 मार्च को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन के तहत प्राप्त शिकायतों को सुना। इस अवसर पर कुल 48 शिकायतें/मांग पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से प्रमुख शिकयतें पुनर्वास, लोनिवि, श्रम व स्वास्थ्य विभाग आदि से सम्बन्धित रही।


इस अवसर पर ग्राम डोबन, पट्टी नगुण निवासी कलम सिंह अपनी भूमि का टिहरी बांध परियोजना में अधिग्रहण किये जाने पर पात्रता की श्रेणी में रखने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत खोलागढ पल्ला़ प्रतापनगर के ग्रामीणों द्वारा प्रतापनगर वैंड से धनगांव-तिमलीसौड से मिश्रवाणगावं स्वीकृत मोटरमार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। विकास खण्ड प्रतापनगर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा कि श्रमिक कार्ड बनाने हेतु क्षेत्र के लोगों को प्रतापनगर से नई टिहरी आने सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया तथा माह में दो-तीन दिन कैम्प लगाने की मांग की, जिस पर श्रम अधिकारी को मामले का संज्ञान लेकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष हरे कृष्णा गौधाम गौसेवा आश्रम समिति चानी बस्तर ने निराश्रित गोवंश हेतु गोसदन निर्माण हेतु निविदा कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर एएमए जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त