निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 110 लोगों ने कराई आंखों की जांच " 

Uk live
0

डी पी उनियाल 



गजा टिहरी गढ़वाल :   विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा राज फर्नीचर हाउस में हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी द्वारा लगाये गये निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 110 लोगों ने पंजीकरण करा कर आंखों की जांच कराई, हंश फाउंडेशन सतपुली पौड़ी से आये टीम के डा. भूपेंद्र सिंह रावत, कोआर्डिनेटर संतोष कुमार व सहायक रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि  नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष  मीना खाती व सेवा भारती के राजेन्द्र सिंह खाती के सहयोग से आयोजित किए गए. 

इस शिविर में आंखों की जांच कराने के बाद आप्रेशन वाले 20 लोगों को आप्रेशन कराने की सलाह दी गई  जिनको लेने के लिए आगामी 23 मार्च को हंश फाउंडेशन का वाहन गजा मे आयेगा l
 कोआर्डिनेटर संतोष कुमार ने कहा कि आप्रेशन वाले मरीजों का आना जाना तथा आप्रेशन निशुल्क सेवा होगी, भोजन, रहना सभी हंश फाउंडेशन की ओर से है, शिविर में 90 लोगों को आंखों की दवाई और चश्मा वितरण किया गया है। बताया कि दिनांक 20 मार्च को पंचायत भवन नकोट बाजार तथा 23 मार्च को मेला पंडाल स्थल चाका  क्वीली विकास खंड फकोट मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है, नकोट मखलोगी बाजार मे आयोजित शिविर के लिए समाज सेवी बिक्रम सिंह रावत ने कहा कि आधार कार्ड व फोन नम्बर तथा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी यदि बनाया गया हो तो वह भी साथ लेकर शिविर में आयें, चाका क्वीली मे आयोजित शिविर मे अनिल कुमार, जीतराम उनियाल, शेर सिंह बागडी व  मीनाक्षी उनियाल सहयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top