श्री रामकृष्ण लीला समिति ने की बैठक, इस बार की रामलीला होगी हाईटेक

Team uklive


 टिहरी : रविवार को श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा  आगामी रामलीला करवाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. 

बैठक मे रामलीला की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. 
देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि रामलीला के  स्वरुप को  इस बार पिछली बार से भव्य एवं हाईटेक रूप दिया  जायेगा. 
रामलीला को बृहद रूप देने के लिए कई योजनाओं पर विचार बिमर्श किया गया. 
सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार बैठक मे रखे . 
बैठक मे नई कार्यकारिणी भी गठित की गई l

 इस मौके पर डॉ राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, राकेश लाम्बा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल,  नवीन सेमवाल, रविश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र सिंह असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत लववीर चौहान, नंदू बाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल नेगी, गंगाभगत, राजीव रावत  सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त