श्री रामकृष्ण लीला समिति ने की बैठक, इस बार की रामलीला होगी हाईटेक

Uk live
1 minute read
0

Team uklive


 टिहरी : रविवार को श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा  आगामी रामलीला करवाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. 

बैठक मे रामलीला की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. 
देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि रामलीला के  स्वरुप को  इस बार पिछली बार से भव्य एवं हाईटेक रूप दिया  जायेगा. 
रामलीला को बृहद रूप देने के लिए कई योजनाओं पर विचार बिमर्श किया गया. 
सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार बैठक मे रखे . 
बैठक मे नई कार्यकारिणी भी गठित की गई l

 इस मौके पर डॉ राकेश भूषण गोदियाल, देवेंद्र नौडियाल, राकेश लाम्बा, अमित रतूड़ी, ज्योति डोभाल,  नवीन सेमवाल, रविश उनियाल, कांति उनियाल, अमित पंत, मनोज शाह, कमल सिंह महर, राजेंद्र सिंह असवाल, सुनील बधानी, मनोज राय, अनुराग पंत लववीर चौहान, नंदू बाल्मीकि, हरीश घिल्डियाल, देशभूषण जोशी, महिपाल नेगी, गंगाभगत, राजीव रावत  सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top