डी.पी.उनियाल गजा
टिहरी : विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज नागदेव पथल्ड के छात्र प्रियाशुं भट्ट के उन्तीस अक्टूबर 2024 से उन्तीस जनवरी 2025 तक तीन माह के कठिन प्रशिक्षण के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य की ओर से गणतंत्र दिवस 2025 की परेड मे शामिल एक मात्र कैडेट बनने पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है, गणतंत्र दिवस की परेड में उतराखंड राज्य की ओर से शामिल होने के बाद विद्यालय में लौटने पर सम्मानित होने पर प्रियाशुं भट्ट ने बताया कि अपनी इस श्रेष्ठ उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता पिता श्रीमती ममता देवी एवं हरिकृष्ण भट्ट तथा गुरुजनों को देते हैं। प्रियाशुं भट्ट ने अपने बकतव्य मे कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है, तीन माह के प्रशिक्षण मे उन्होंने ने अपना सारा ध्यान लक्ष्य पर रखा है,कालेज के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने कहा कि समस्त क्षेत्र वासी और विध्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय सिंह रावत, एन. सी.सी.आफिसर भारत भूषण उनियाल, मुकेश उनियाल, डाॅ विजय किशोर बहुगुणा, आर पी थपलियाल, देवेंद्र उनियाल, सुनील सिंह असवाल, कृपाल चंद्र आर्य, पी सी मंदोली, संगीता नेगी, रीता सिंह, माधुरी अंथवाल, आरती पुंडीर, सुमनलता सकलानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।