किरन की अनोखी पहल: बिना कॉकटेल, पहाड़ी स्वाद के साथ संपन्न हुई शादी

ज्योति डोभाल 


 नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के भंडार गांव निवासी भारतीय सेना की जवान किरन पुंडीर ने अपनी शादी को एक अनूठी मिसाल बना दिया। उन्होंने अपने विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी के बजाय पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों को प्राथमिकता दी। उनकी इस पहल को राड्स संस्था रानीचौरी द्वारा सराहा गया और सम्मानस्वरूप प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। किरन पुंडीर जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं का विवाह चमोली जिले के तोरती गांव निवासी और भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र से संपन्न हुआ। किरन ने राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा द्वारा चलाई जा रही शराब नहीं, संस्कार दीजिए मुहिम से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया। उनके परिवार ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया। 

संस्था की सचिव कुंभीबाला ने भंडार गांव पहुंचकर किरन, उनके पिता चंद्रपाल सिंह पुंडीर, मां शकुंतला देवी, भाई पंकज पुंडीर और बहन सारिका पुंडीर को सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त