गुड टच और बैड टच को समझना अत्यंत आवश्यक: त्रिपाठी

Team uklive


टिहरी : यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम, 2012 अवयस्क बालक बालिकाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करने के बनाया गया एक महत्वपूर्ण कानून है जिसके द्वारा बालक बालिकाओं का लैंगिक उत्पीड़न करने वाले अपराधियों को कठोर दंड दिया जाता है। सभी बालक बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के अंतर को समझना चाहिए और हर प्रकार के यौन उत्पीड़न की शिकायत करनी चाहिए। यह बाते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने दिनांक 18.02.2025 को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास रौतू की बेली में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। श्री त्रिपाठी ने छात्राओं को पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां ने बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की। शिविर में विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती गीता नेगी,समस्त अध्यापिकाएं,कर्मचारीगण, विद्यालय की समस्त छात्राएं आदि

उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त