Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशों के क्रम में गुरुवार को प्रतापनगर विकासखंड के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में कुल 79 दिव्यांगजनो का पंजीकरण किया गया, जिसमें ग्राफिक ऐरा संस्थान, देहरादून की टीम द्वारा कुल 587 जरुरतमंद व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाइया वितरित की गई.
शिविर में आर्थो के 07, मानसिक दिव्यांग के 07 सहित कुल 21 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, एवं दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र बितरित किये गए।
08 दिव्यांगजनो को जांच हेतु रेफर किया गया.
शिविर में 02 व्हीलचेअर , 02 वैशाली व 08 छड़ी वितरित की गई,.
मौके पर ही दिव्यांगजनो एवं बृद्धा पेंशन की शिकायतो का समाधान किया गया।
इस मौके पर विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी द्वारा दिव्यांगजनो का हाल जानकर उनकी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई.
शिविर में विक्रम सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडेलवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, ग्राफिक ऐरा सस्थान के चिकित्सक डा. मुकुल चौहान, डा. योगिता, डा. वैभव उनियाल, डा. अनुज सिंह, डा. प्रशांत, डॉ नीरज कर्दम, जिला चिकित्सालय के डॉ मोइन खान, डॉ साक्षी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.


