अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया कोटी खास आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए भूमि का निरीक्षण

Team uklive


सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ने जनपद के विकासखण्ड जाखणीधार क्षेत्र में बनाये जाने वाले 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल हेतु कोटी खास में श्रेणी 9(3 ग) की 20 नाली सरकारी भूमि का निरीक्षण किया। बता दें कि जनपद के इसी क्षेत्र में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी से समय-समय पर वार्ता की जाती रही है।  50 बेड के अस्पताल के लिए 20 नाली सरकारी भूमि उपलब्ध है तथा शेष 10 नाली भूमि की व्यवस्था हो चुकी है जिसका निरीक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।


  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त