पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर



वीरेंद्र सिंह नेगी / उत्तरकाशी.. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तरकाशी जनपद के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) का दौरा प्रस्तावित है पीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल का कहना है कि हमें यह जानकारी जिला प्रशासन से मिली हैकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा के मायके शीतकालीन प्रवास में मुखवा (मुखीमठ) शीतकालीन यात्रा को ज्यादा प्रमोटेड एवं वाइब्रेट विलेज योजना का भी निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला मुखवा पहुंचे और तैयारियों जायजा लिया। 



सुरेश सेमवाल सचिव गंगोत्री मंदिर समिति



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त