गंगोरी वार्ड नंबर एक में कूड़ेदान के अंदर ही जलाया जा रहा है कूड़ा.जिम्मेदार कौन ?

वीरेंद्र सिंह नेगी 



नगरपालिका के वार्ड नंबर एक गंगोरी में नगरपालिका के द्वारा कूड़े के बॉक्स रखे हुए. जिसमे वार्ड का कूड़ा एकत्र किया जाता है.कूड़े को एकत्र करके नगरपालिका के कर्मचारी इसे वार्डो से हटाया जाता है. यंहा की तस्वीर कुछ और देखने को मिल रही है.पिछले बार इस वार्ड में बने शौचालय में कूड़ा एकत्र करके वहीं जला दिया था.जिस पर संबंधित विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की. अब फिर से कूड़ेदान के अंदर आग लगा कर कूड़े को कूड़ेदान के अंदर ही ठिकाने लगाया जा रहा है. 



जबकि नियमानुसार नगर का कूड़े को जलाया नहीं जा सकता बल्कि उनका निस्तारण करना होता है. लेकिन उसके बावजूद भी नगरपालिका की ओर से कूड़े का निस्तारण करने की बजाया उसे शाम को जला दिया जाता है.संबंधित विभाग मौन बैठा है. 


नगरपालिका की ओर से नगर के सबसे बड़े वार्ड एक गंगोरी है. पालिका की ओर से गंगोरी वार्ड के कूड़े का निस्तारण करने के बजाय कूड़े को कूड़ेदान में ही जला दिया जा रहा है.जंहा कूड़ा जल रहा है वहां आसपास घर है. जिससे घरों में रहने वाले इस जलते हुए कूड़े के धुंए से बीमारी का खतरा भी हो सकता है. जबकि नियमानुसार नगर क्षेत्र के कूड़े को जलाया नहीं जा सकता. लेकिन उसके बाद भी पालिका प्रशासन की लापरहवाही और अनदेखी के कारण कूड़ा खुलेआम जलाया जा रहा है. जो कि पर्यावरण को भी दूषित कर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त