बीते रात्रि को सावणी गाँव में लगी आग. ग्रामीणों को भारी नुकशान. CM ने डीएम को दिये आदेश.

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : बीते रात्रि को सावणी गाँव में भवनों में आग लगने से गांव में अफरातफरी होने से ग्रामीणों को काफी नुकशान हुआ. जिसमे  9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके थे.  जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अलावा 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया. 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया.आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ.आग लगने का कारण बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया. इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए.इस गाँव में  एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है ढूँढ खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है. 



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से  प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. 


मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया.  उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।


एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस,  फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की  टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार  मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त