खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन ने चलाया घनसाली तहसील के बिभिन्न स्थानों मे चेकिंग अभियान

Team uklive


टिहरी : खाद्य संरक्षा औषधि प्रशासन  द्वारा दिनांक 22/12/2024  एवं 23/12/2204 को घनसाली तहसील के विभिन्न स्थानों / कस्बाई बाजारों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।

 टीम द्वारा बिभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे मीट  विक्रेताओ,  रेस्तरां, ढाबा, होटल, परचून,सब्जी आदि का निरीक्षण किया गया।

 मौके पर पाई  गई कमियों  के संबंध में कुल 09 नोटिस जारी किए गए। 

फूड सेफ्टी अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि दी गई समय सीमा में नोटिसों का  संतोषजनक जवाब न दिए जाने की दशा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओ  के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। 

मौके  पर संदेह के आधार कुल विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजें गए हैं जिनकी  रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही  की जायेगी।

 मौके पर सहायक ग्रीचंद कुमाई उपस्थित रहे।


मौके पर पाई गई मुख्य कमियां 


खाद्य  लाईसेन्स के बिना खाद्य कारोबार।


ग्राहक सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर  1800-180-4246 का डिस्प्ले ना होना. 

बिना वैध बिलों के कारोबार करना

अस्वच्छ दशाओ में खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रह विक्रय करना । 

खाद्य पदार्थ संचालकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट ना  होना  ।

खाद्य पदार्थों  का रख रखाव नियमानुसार न होना ।

टर्नओवर व प्रमाण उपलब्ध न होना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त