विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण संपन्न

     डी पी उनियाल गजा      



    टिहरी : विकास खंड फकोट के संकुल मणगांव क्षेत्र की विध्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज चाका (क्वीली) मे समपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण प्रतिवर्ष इस आशय के साथ आयोजित किया जाता है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास मे अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहे। इस प्रशिक्षण मे प्रबंधन समितियों की सहभागिता, विश्वसनीयता, एवं पारदर्शिता पर आधारित महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मे नोडल अधिकारी के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज चाका के प्रधानाचार्य संदीप कर्णवाल एवं संदर्भदाता देवेंद्र सिंह नेगी ने विस्तृत जानकारी साझा की, शिक्षक मनोहर सिंह चौहान, जगत सिंह असवाल, सुधीर विजल्वाण, राम प्रकाश सोनी, गजेंद्र सिंह राणा, कु. लक्ष्मी रानी, रघुनाथ असवाल, एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सहित सभी समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं द्वारा छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा, संस्कार, तथा अभिभावकों के साथ समन्वय पर विशेष जोर दिया गया ताकि बच्चे भविष्य के सुदृढ एवं संस्कारवान नागरिक बन सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त