स्पर्श गंगा अभियान में जन जागरुक रैली का आयोजन

     डी पी उनियाल गजा     


  टिहरी :  विकास खंड फकोट के शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली मे स्पर्श गंगा अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन एन. एस. एस. इकाई द्वारा आयोजित किया गया, कालेज प्राचार्य डाॅ शशीबाला वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया, एन. एस. एस. अधिकारी सरिता देवी ने स्पर्श गंगा अभियान की विस्तृत जानकारी स्वयं सेवियों को दी.

 कहा कि जन सहभागिता से ही जल स्रोतों की सफाई, जल संचय, जल संरक्षण, एवं नशा मुक्त उतराखंड बनाए जाना सम्भव है। इस सबके लिए हम सभी को मिलकर जनता को जागरूक करने का काम करना होगा। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने कालेज मार्ग पर पडने वाले जल स्रोतों की सफाई की तथा नशा मुक्त उतराखंड अभियान को सफल बनाने के लिए कालेज से पोखरी बाजार तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें विभिन्न जन गीतों व नारों के साथ लोगों से सम्पर्क कर नशे से दूर रहकर भारत के विकास मे सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वयं भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। रैली का समापन जलपान के साथ किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय से प्रोफेसर डी पी सिंह, डाॅ मुकेश सेमवाल, डाॅ वंदना सेमवाल, रेखा, अमिता, अंकित, नरेंद्र विजल्वाण, नरेश रावत दीवान सिंह भी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त