सराहनीय : विगत एक माह से लापता व्यक्ति को ऑपरेशन स्माइल टीम ने किया घरवालों के सुपुर्द

Uk live
0

Team uklive

     


टिहरी : पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया है। 


  एसएसपी टिहरी आयुष  अग्रवाल के  निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जेoआर जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल  ओशिन जोशी  के पर्यवेक्षण में  टिहरी गढ़वाल ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा

 दिनांक 01.12.2024 को  ऑपरेशन स्माइल टीम  अभियान के तहत टीम प्रभारी के दिशा निर्देशन में  जानकी पुल, अस्था पथ, नाव घाट, व होटल/धर्मशालयो में  गुमशुदाओ की खोजबीन की जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि जानकी पुल के पास एक मानसिक रूप से  कमजोर व्यक्ति घूमता हुआ मिला व्यक्ति की उम्र देखने से लगभग 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही थी पैरो मे चप्पल ना होने के कारण उससे चला भी नही जा रहा  क्योंकि पेर मे  काफी सूजन थी टीम द्वारा उसको पास बुलाया गया और पास बैठा कर बात चीत की गयी परंतु वो कोई भी जवाब नही दे पा रहा था टीम द्वारा उसको खाने को  पूछा गया होटल से उसको भोजन आदि कराया गया और फिर बातचीत शुरू की गयी जब टीम उससे बात करने लगी और वो थोड़ा टीम के साथ खुलने लगा तो गाँव पूछने पर बस थलदा ही बोलता रहा.

 टीम को उसकी बोली से ये समझने मे समय नही लगा की ये पहाड़ी व्यक्ति है , टीम द्वारा गूगल मैप की सहायता से गढ़वाल के सभी गाँवो मे थलदा नाम का गाँव सर्च किया गया जनपद पौडी गढ़वाल मे सतपुली  क्षेत्र मे थलदा नाम का गाँव गूगल मैप की सहायता से सर्च हुआ  डिसी आर बी टिहरी गढ़वाल को कॉल कर डिसीआरबी पौड़ी गढ़वाल का नंबर मांग कर डिसीआरबी पौड़ी गढ़वाल से सतपुली थाने का नंबर मांगा गया  तो पता चला कि थाना से 20 km दूर इस नाम का एक गाँव हैगाँव के प्रधान से संपर्क कर व्हाट्सएप के माध्यम से उपरोक्त व्यक्ति की फोटो साझा की गयी तो ग्राम प्रधान थलदा ने बताया ये हमारे गाँव के सतेंद्र सिंह नेगी का पुत्र राहुल सिंह नेगी है जो काफी समय से घर से लापता चल रहा है ग्राम प्रधान थलदा के द्वारा राहुल की माता मंजु देवी का नंबर मिला और उस नंबर पर बात की गयी और उनको उनके पुत्र के विषय मे बताया गया तो उन्होंने बोला सर हमारा बेटा कहा है हमने इसको काफी खोजा परंतु ये न मिला उनको बताया गया आपका बेटा ऋषिकेश में है शाम के लगभग 5 बज गए थे तो टीम ने बोला आप अभी थलदा गाँव से निकल जाए और हमारी टीम भी ऋषिकेश से निकलती है आप देवप्रयाग थाने या बछेलीखाल चौकी तक आ जाए हम भी यह से आपके बेटे को लेकर निकल रहे है शाम लगभग7. 30 बजे टीम व उक्त व्यक्ति के परिजन बछेलीखाल चौकी थाना  देवप्रयाग आये उक्त व्यक्ति को चौकी इंचार्ज  बछेलीखाल  दीपक लींगवाल  की उपस्थिति मे टीम द्वारा माँ/पिता के सुपुर्द किया गया.

 उक्त व्यक्ति के माँ/पिता द्वारा पुलिस टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद किया l   

      व्यक्ति का विवरण      

राहुल सिंह नेगी S/O सतेंद्र सिंह नेगी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम थलदा पट्टी मल्ला बदलपुर थाना सतपुली जिला पौडी गढ़वाल l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top