क्षेत्र पंचायत 29-नीर तथा जिला पंचायत 44-तिमली विकासखण्ड नरेन्द्रनगर की पुनः परिसीमन के फलस्वरूप पूर्व की भांति रहेंगे यथावथ
Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने बताया कि क्षेत्र पंचायत 29-नीर तथा जिला पंचायत 44-तिमली विकासखण्ड नरेन्द्रनगर की पुनः परिसीमन के फलस्वरूप पूर्व की भांति यथावथ रहेंगे। ग्राम पंचायत बडेड़ा के नगरीय क्षेत्र से हटने के फलस्वरूप पुनः ग्राम पंचायत में आ गयी है।
उत्तराखण्ड शासन के पंचायतीराज अनुभाग, देहरादून दिनांक 25 अक्टूबर 2024 के द्वारा ग्राम पंचायत पुनर्गठन/परिसीमन एवं क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन के तहत जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल के आदेशों के क्रम में निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 27.12.2024 को क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन किये जाने के उपरान्त दिनांक 28.12.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय एवं विकासखण्ड नरेन्द्रनगर कार्यालय पर आपत्तियाँ मांगी गयी, जिसके क्रम में कोई आपत्ति प्राप्त न होने के फलस्वरूप पुनःपरिसीमन कर दिनांक 31.12.2024 को क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया गया है तथा नगरी क्षेत्र से ग्राम पंचायत बडेड़ा हटने के फलस्वरूप पुनः ग्राम पंचायत में आ गयी है, जिसके तहत क्षेत्र पंचायत 29-नीर तथा जिला पंचायत 44-तिमली विकासखण्ड नरेन्द्रनगर की निर्वाचन क्षेत्र पूर्व की भांति यथावथ रहेेगे।
क्षेत्र पंचायत 29-नीर में ग्राम नीर, क्यार्की, बहेड़ा तथा पाथों एवं जिला पंचायत 44-तिमली में भिंगार्की, नीर, बवाणी, तिमली, मठियाली व क्यारा ग्राम सभा शमिल है जो कि पूर्व की भांति यथावथ रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें