अपर जिलाधिकारी के फर्जी साइन कर पैसे निकालने की साजिश करने के वांछित अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद में वांछित अभि0/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है उसी के क्रम में एसएसपी गढ़वाल के निर्देशन, एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में वांछित चल रहे वारंटी अभियुक्त संदीप पंवार पुत्र  शोबन सिंह पंवार निवासी ग्राम तिवाड़़ गांव उम्र 35  वर्ष को मुकदमा अपराध संख्या  15/2024 धारा 420 467 468 471 120 बी आईपीसी में नामजद आरोपी है।

 अभि0 द्वारा अपने सहकर्मी अभियुक्त प्रवीण कुमार के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर अवैध रूप से सरकारी धनराशि प्राप्त करने के आशय से कूट रचित पत्र तैयार कर  अपर जिला अधिकारी  टिहरी गढ़वाल के फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान करने हेतु बैंक में देना प्रकाश में आया है।


उक्त अभियुक्त को अठूर वाला चौक नंबर तीन के प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस से दिनांक 12 11.2024 को समय 14:10 बजे को गिरफ्तार किया गया।

अभि0  को न्यायालय  के समक्ष पेश किया जा रहा है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top